जिल कांग्रेस शहर/ग्रामीण द्वारा, भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन के बयान पर एफआईआर दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंचे …

One bharat national news

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा सिविल लाइन थाना जाकर केरल के भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन के द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधीजी के सीने में गोली मारने की धमकी देने के विरोध में एफआईआर दर्ज कराने सिविल लाइन पहुंची ।

 थाना प्रभारी टी आई साहू ने आवेदन लेते हुए कहा कि कानून की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी । 

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने कहा कि 26 सितम्बर को केरल के भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन ने एक टीवी चैनल की डिबेट में भाजपा के अधिकृत प्रवक्ता के रूप में बैठा था ,जिसने ऑनलाइन डिबेट में माननीय राहुल गांधीजी के सीने पर गोली मारने की धमकी दी ,जिसे पूरा देश ने देखा है ।

 अध्यक्ष द्वय ने कहा कि चूंकि पिंटू महादेवन भाजपा के अधिकृत प्रवक्ता के रूप में डिबेट कर रहा था ,इसलिए ये बयान उसका निजी नही माना जा सकता ,यह बयान भाजपा का माना जायेगा क्योकि अभी तक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन या केरल के प्रदेश संगठन ने इस बयान पर कोई संज्ञान नही लिया है और न ही पिंटू महादेवन पर संगठनात्मक ही कोई कार्यवाही की गई है, इसलिए ये बयान भाजपा की रणनीति का एक हिस्सा भी हो सकता है, 

 अध्यक्ष द्वय ने कहा कि इसके पूर्व में भी भाजपा नेताओं द्वारा माननीय राहुल गांधीजी को लेकर गम्भीर बयान दिया गया है ,उसमे भी भाजपा मौन थी , 

अध्यक्ष द्वय ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा 2014 में जिस विकास के विमान में बैठे थे अब वह महंगाई,विदेशी कर्ज़, बेरोजगारी, से लेकर वोट चोरी तक पहुंच चुका है, विमान का सम्पर्क जनता से टूट चुका है और हवा में गोता खा रहा है ,उसे बचाने के लिए भाजपा की पूरी कायनात लगी हुई है और स्तरहीन बयान में उतर आई है । विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि

 राहुल गांधीजी को दी गई धमकी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करे।

 राहुल गांधीजी आज सबसे लोकप्रिय नेता है, जिनसे देश को बड़ी अपेक्षाएं है, उन्होंने आज तक जिन विषयो पर विचार रखा वह सही साबित हुआ ,जिसका वर्तमान में गब्बर सिंह टैक्स ,जीएसटी की विफलता से समझा जा सकता है ,ऐसे नेता पर अशोभनीय टिप्पणी करने वालो पर सख्त कार्यवाही हो।

  शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन,नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा, विश्वम्भर गुलहरे,ऋषि पांण्डेय,समीर आनन्द,जावेद खान,विनोद साहू,शेरू असलम,राजू यादव,सुभाष ठाकुर,अनिल पांण्डेय,खालिद मेमन,रमजान गौरी,राज कुमार बंजारे,बिंदु जायसी,जहूर अली, राजू सूर्यवँशी,शेख निजामुद्दीन, अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *