संवाददाता रमेश यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर। शहर की सुख-शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस के जवान रातभर सड़कों पर मुस्तैदी से गश्त कर रहे हैं। चौक-चौराहों पर तगड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम अपराध और अपराधियों पर सख्त रवैया अपनाए हुए है, जिससे शहर की व्यवस्था, शांति और खुशहाली बनी हुई है।

आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह बिलासपुर पुलिस की सतर्कता और सक्रियता है।

अवैध नशे और चाकूबाजी जैसी घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की हरकतों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।