डबल मर्डर से गांव में छाया मातम.. पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या…

One bharat national news

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है। पत्नी का शव घर के आंगन में मिला, जबकि पति का शव कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में पाया गया।

यह पूरा मामला गंडई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यह वारदात तड़के सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पड़ोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में लिया है, जो मृतक दंपती के घर के सामने ही रहता था। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आपसी विवाद और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *