संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
छ.ग. प्रखर पत्रकार महासंघ बेमेतरा इकाई ने मनाया पत्रकारिता दिवस, आगामी कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा

छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ बेमेतरा इकाई द्वारा जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारिता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। बैठक में संगठन विस्तार, पत्रकार सुरक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से 14 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों पर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने तथा पत्रकारों की सुरक्षा, सहयोग और संगठन की मजबूती के लिए विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पत्रकारिता दिवस की एक-दूसरे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नंदकुमार राजपूत, उपाध्यक्ष डोमन बंजारे, महासचिव जगदीश घृतलहरे, कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा, संगठन सचिव टोपूचंद गोयल, जिला सदस्य धरम वर्मा, जिला सचिव मनोहर साहू,सह सचिव आनंद टंडन सहित अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।