संवाददाता रमेश यादव की रिपोर्ट

कम्युनिस्ट पार्टियों एवं किसान मजदूर महासंघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,कलेक्टर को राज्यपाल व सीएम के नाम से दिया ज्ञापन

बिलासपुर/ बिलासपुर में आज नेहरू चौक के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टियों सीपीएम और किसान मजदूर महासंघ की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आम सभा, प्रदर्शन के बाद सभी ने कलेक्टर को राज्यपाल व सीएम के नाम से दिया ज्ञापन, और कहां देश में दलितों पर बढ़ रहे भेदभाव ,बलात्कार ,अन्याय अत्याचार ,शोषण के विरोध में तथा छत्तीसगढ में बिजली बिल दरो में बढ़ौती को लेकर, हाफ बिजली बिल योजना को बंद करने व स्मार्ट मीटर के विरोध में,
साथ ही बिलासपुर जिले के वार्ड 42,43 देवरीखुर्द में वर्षों से रह रहे लोगों को पट्टा आवास देने हेतु ,हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के विरोध में एवं बिलासपुर जिले के सभी भूमिहीनों नागरिकों को आवासीय पट्टा दिलाने की मांग को लेकर CPI सचिव पवन शर्मा की अध्यक्षता में नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन एवं आम सभा किया गया धरना के पश्चात कलेक्टर को राज्यपाल व सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन में CPI सीपीएम ,सीपीएम माले कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं किसान मजदूर महासंघ , सभी संगठनों ने अपना संयोग प्रदान किया , प्रदर्शन में विशेष रूप से पवन शर्मा ,श्याम मूरत कौशिक, नन्द कश्यप, लल्लन सिंह, सुखाऊ निषाद, रवि बनर्जी, अभय नारायण राय, सरदार जसबीर सिंह, अन्नपूर्णा ध्रुव, डा रघु साहू, गणेश निषाद , धीरज शर्मा, विक्रांत शर्मा, सुमन मरकाम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।