One bharat national news
एसआई गायत्री ने किया कैरियर मेले का शुभारम्भ

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत के बसौद गांव के राजकीय हाई स्कूल बसौद में कैरियर मेले का भव्य आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को भविष्य के लिए कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने सभी से लक्ष्य बनाकर अपनी पढ़ाई-लिखाई करने की बात कही। मेले का शुभारम्भ सिंघावली अहीर थाने की एसआई गायत्री जी ने फीता काटकर व माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीपक प्रज्ज्वलित कर किया। एसआई गायत्री ने विद्यार्थियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों को कैरियर से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डॉ सत्यवीर सिंह (प्रभारी कैरियर गाइडेंस जिला स्तर), नीतू कुमरा (प्रभारी कैरियर गाइडेंस जिला स्तर), गोपाल सिंह (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) आदि अतिथियों ने कैरियर मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और उनसे सवाल-जवाब पूछे और विद्यार्थियों को उनके कैरियर के बारे में जागरूक करते हुए आवश्यक जानकारी दी। स्कूल के अध्यापकों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व गुलाब के फूल देकर अभिनंदन किया। कैरियर मेले को सफल बनाने में अंतरिक्ष कुमार, आभा राज सिंह, बिंदिया ब्रिज, प्रिया रानी, नरेश कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार, कालूराम, सुप्रसिद्ध समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद व आदिल हुसैन आदि सभी का सहयोग रहा। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, जयवीर सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।