ब्यूरो रिपोर्ट रोमा वाधवानी
वर्ल्ड युथ फेस्टिवल में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के शोधार्थी – नितेश कुमार साहू ने किया वर्ड युथ फेस्टिवल में किया भारत का प्रतिनिधित्व।

सेठ.आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग के शोध छात्र नितेश कुमार साहू ने रूस के सोची शहर में 1से 7 मार्च तक आयोजित वर्ल्ड युथ फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस फेस्टिवल में 193 देश के 20000 युवा शामिल हुए थे जहां नितेश ने भारत की सनातन धर्म, संस्कृति परंपरा की झलकियां प्रस्तुतियां किए साथ ही भारत – रूस के संबध पर अपना लेख प्रस्तुत किए इस फेस्टिवल में शामिल होने पर अपने शोध मार्गदर्शक एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद यादव को आभार व्यक्त किया है जिनके मार्गदर्शन में नितेश को यह अवसर मिला ।