नवरात्री पावन पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में रुकेंगी कई गाड़ियां,

Kuldeep singh Thakur ki report

नवरात्री के दौरान डोंगरगढ़ में रुकेंगी कई गाड़ियां,
एंकर – रायपुर, 04 अप्रैल । हर साल की तरह इस साल भी माँ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि (9 से 17 अप्रैल तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन गाड़ियों के अस्थायी ठहराव और कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान कर रहा है।

कुछ गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 9 से 17 अप्रैल तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं।

08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।

9 से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है…