ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ पेट्रोलिंग व व्यवस्था सुदृढ़ करने

Kuldeep singh Thakur ki report

ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ पेट्रोलिंग व व्यवस्था
एंकर – बिलासपुर, 05 अप्रैल । सुगम यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) संजय साहू द्वारा इस सम्बंध यातायात के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इस तारतम्य में आज नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ सयुक्त रूप से पार्किंग व्यवस्था के उद्देश्य से यातायात के निरीक्षक शाहिद अख्तर एवं सहायक उप निरीक्षक प्रकाश कुर्रे हमराज स्टाफ आर0 शतीस साहू,भोला साहू, रघुराज ,हेमंत कौशिक ने महाराणा प्रताप चौक से श्रीकांत वर्मा मार्ग तक ऑटो डील संबंधी व्यवसाय करने वाले दुकान संचालको को हिदायत दी कि अपने व्यवसाय से संबंधित किसी भी वाहन को मुख्य सड़क मार्ग में ना रखें ,व्यवस्थित व निर्धारित पार्किंग स्थान में ही खड़ा करें, निगम दस्ते ने पार्किंग में रखे साइन बोर्ड जप्त किया गया एवं समझाया गया।