Kuldeep singh Thakur ki report
CM ड्यूटी में जा रहे पुलिस की बस, कार से टकरा कर पलटी, 3 जवानों की मौत, 21 घायल
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बड़ा हादसा हो गया। सीएम ड्यूटी के लिए मंडला जा रहे पुलिस जवानों की बस कार से टकराने के बाद पटल गई। हादसे में तीन की की मौत हो गई, जबकि 26 पुलिस जवान घायलों हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लोपा गांव के पास 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को ले जा रही बस कार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस मंडला जिले में सीएम ड्यूटी के लिए पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी।