One bharat national news
मुंगेली। मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत हेडसपुर गांव में एक गाय की कटी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के सामने आते ही गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है, और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन इस घटना से धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों की तलाश की जा रही है.